IIT बाबा अभय सिंह के जीवन से हमे क्या सिख मिलता है !

जब हृदय की गहराई में किसी के लिए अटूट प्रेम हो , और उसके साथ अत्यंत अन्याय हो रहा हो, या हुआ हो, फिर उस प्रेम में जो हृदय में अटूट संवेदना के कारण दर्द होता होगा तो शायद बहुत सारे लोग उस दर्द को भुला देने लिए ,उस दर्द से मन मस्तिष्क को बाहर निकाल लेने के लिए ,शायद बहुत सारे लोग नशा कर लेते होंगे ! नशा को चाहे हम कितना भी बुरा भला कह ले, लेकिन कभी -कभी जीवन में किसी खास नकारात्मक समय में थोड़े वक़्त के लिए ही सही, पर यह अत्यंत प्रिय मित्र की तरह एहसास कराता होगा ! IIT baba के एक वीडियो ने मन को झकझोर दिया ..मां की आंखों में आँसू और अभय सिंह माँ को माला पहना रहे है ! इस दृश्य में कितनी सत्यता है यह नही मालूम क्यो की वीडियो में अभय सिंह का चेहरा नही देखा …लेकिन अभय सिंह के जीवन से जुड़ी बात थी तो दिमाग उनके जीवन से कनेक्ट हो गया ! उनकी बातों में डिप्रेशन के शिकार की स्थिति तो झलकती है , पर उनके व्यक्तित्व में एक कोमल साफ हृदय के साथ थोड़ी बहुत नशा की आदत भी दिखती है ! जब नशे की आदत की गहराई में जाने की कोशिश किया तो महसूस हुआ अभय सिंह अपनी माता से अटूट लगाव रखते होंगे, और उनके ऊपर जब घर में अत्याचार होते देखकर बहुत ही मानसिक रूप से पीड़ा महसूस करते होंगे ! यह बहुत ही लंबे समय तक होते देखा होगा ,
जिसके परिणाम स्वरूप उन्हें शादी और सांसारिक मोहमाया से मोहभंग हो गया होगा ..उन्हें लगा होगा क्या यही जीवन है , यही पति – पत्नि का संबंध है , मनुष्य कितना अत्याचारी हो सकता है , खासकर उसके लिए जो दिनरात आपके खुशी की कामना करता है ,आपके खुशी के लिए हर वो चीज करता है जितना उससे संभव हो पाता है , और उसके साथ इस तरह की स्थिति को देखकर शायद अभय का हृदय दर्द से तड़प जाता होगा ! उनके घर में जो कुछ भी नकारात्मक घटा उसका उनके मन पर बहुत गहरा प्रभाव पड़ा जिसके परिणाम स्वरूप उन्होंने अध्यात्म की राह को चुन लिया ! भले ही समाज के द्वारा उन्हें आदर .सम्मान प्राप्त हो पर यह स्थिति उस माँ के हृदय में एक अटूट प्रेम और पीड़ा की स्थिति को जन्म दिया होगा ! हर युवा को अभय की कहानी से सिख लेने की आवश्यकता है कि हमेशा ही अपने जीवन साथी के साथ अच्छा व्यवहार रखने की कोशिश करे ,क्यो की आपका घर में किसी भी प्रकार का नकारात्मक व्यवहार मासूम अवचेतन मन पर गहरा प्रभाव डालता है !

संपादक
मिथिलेश सिंह
नोएडा

8 thoughts on “IIT बाबा अभय सिंह के जीवन से हमे क्या सिख मिलता है !”
  1. Качественная швейная фурнитура оптом в Москве для вашего бизнеса, продукция высочайшего качества.
    Швейная фурнитура оптом Москва интернет магазин https://sewingsupplies.ru .

  2. What i do not realize is actually how you’re not really much more
    smartly-liked than you may be right now. You are so intelligent.
    You recognize therefore considerably when it comes to
    this topic, produced me individually imagine it from
    a lot of numerous angles. Its like men and women aren’t interested until it is one thing to do with Woman gaga!

    Your personal stuffs excellent. All the time take care of it
    up!

    Here is my webpage: chatruletka18.cam

Leave a Reply to AmandaMAYPEMOR3 Cancel reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *