आदित्य L1 की सफल launching
आदित्य L1 की सफल launching ने दुनिया को बताया… आज का भारत एक मजबूत भारत बन चुका है ! आज भारत अंतरिक्ष विज्ञान के क्षेत्र में विशेष प्रगति किया है ! आज की ये सफलता भारत के विश्व गुरु बनने का शंखनाद है ! आदित्य L1 सूर्य के L1 की कक्षा में पृथ्वी से 15 लाख किलोमीटर की दूरी स्थापित होकर सूर्य की किरणों की समीक्षा कर हम तक सारी सूर्य की किरणों से संबंधित जानकारी देगा ! जिससे हमें मौसम को तथा सूर्य की किरणों की नकारात्मकता को समझने में
सहायता मिलेगी !


