सभी को रक्षा बंधन की बहुत बहुत बधाई व शुभकामनाएं !
आज का दिन भाई बहन के अटूट रिश्ते को दर्शाने का दिन है ! बहन भाई की कलाई पर राखी बांधकर इस त्योहार को मनाती है ! भाई के माथे पर तिलक लगाकर बहन भाई के कर्तव्यों को याद दिलाती है , आज का दिन हर भाई को अपने बहन के प्रति कर्तव्यों को याद दिलाता है जो कहता है कि जब भी कभी जीवन में बहन के ऊपर मुसीबत आएगा भाई उस मुसीबत से अपनी कुर्बानी देकर भी अपनी बहन की रक्षा करेगा !
आज के दिन बहुत सारी बहने भारतीय सैनिकों को राखी बांधकर इस पर्व को मनाती है , वो मानती है भारतीय सैनिक हमारे पहले भाई है जो गर्मी ,सर्दी और बरसात की परवाह किये बिना सीमा पर डटकर दुश्मनों से मुकाबला करते है और हमारी रक्षा करते है !
आपका
मिथिलेश सिंह


