आदरणीय पूर्व प्रधानमंत्री जी श्री मनमोहन सिंह जी को कोटि -कोटि बार प्रणाम एवं भावपूर्ण श्रद्धांजलि !

आदरणीय पूर्व प्रधानमंत्री श्री मनमोहन सिंह जी नही रहे ! उनका जाना देश की विशाल क्षति है ! उनकी कमी शादियों तक भारत की मिट्टी महसूस करता रहेगा ! उन्होंने ने भारत को मजबूत करने के लिए हर जिम्मेदारी का निर्वहन करते हुए पूरी श्रद्धा और ईमानदारी से निभाया है ! वित्त मंत्री सलाहकार ,वित्तमंत्री ,गवर्नर ,प्रधानमंत्री सलाहकार एवं प्रधानमंत्री रहते हुए उन्होंने अपनी सूझ बूझ के साथ भारत के हक़ में काम किया है जो अदभुत है ! मनमोहन सिंह जी एक विशाल व्यक्तित्व थे जो किसी भी प्रकार के नकारात्मक ऊर्जा के प्रभाव से परे थे ! राजनीति में रहते हुए किस प्रकार से विपक्ष के लोगो के मन में भी एक सकारात्मक मिठास की छाप छोड़ा जाता है यह उन्होंने कर दिखाया है ! मनमोहन सिंह जी के रूप में एक महान सदी का अंत हुआ है ! आज भारत का जन – जन अपने नम आंखों से उनको श्रद्धांजलि अर्पित कर रहा है ! ऐसे महान जननायक को हम सभी की ओर से कोटि -कोटि बार प्रणाम एवं भाव पूर्ण श्रद्धांजलि ! 🙏🏽🙏🏽

आपका आभारी

मिथिलेश सिंह

संपादक

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *