G20 ( Group of twenty ) शिखर सम्मेलन का विश्लेषण !…
G20 विश्व के प्रमुख बिस देशों का समूह है ! जिसमें ….भारत,अर्जेंटीना, ऑस्ट्रेलिया, ब्राजील,कनाडा, चीन,फ्रांस,जर्मनी, इंडोनेशिया, इडली,जापान, कोरिया गणराज्य, मेक्सिको, रूस, सऊदी अरब दक्षिण,अफ्रीका, तुर्किये, यूनाइटेड किंगडम और संयुक्त राज्य अमेरिका और यूरोपीय संघ शामिल है ! G20 की स्थापना 1999 में वितीय संकट की चर्चा हेतु एवं समस्यायों से निपटने हेतु सभी देशों के सेंट्रल बैंकों के द्वारा की गई थी ! 2007 में फिर इन सभी देशों के राष्ट्राध्यक्ष भी इसमें शामिल हुए ! इसका विस्तार करते गए आज G20 का उद्देश्य विश्व की आर्थिक समस्या को हल करने हेतु चर्चा एवं सकारात्मक कदम उठाते हुए सभी देशों की जिम्मेदारियों को आगाह करते हुए आर्थिक समस्याओं को दूर करने हेतु इस क्षेत्र में आगे बढ़ना है ! इसके साथ ही विश्व में शांति ,सुरक्षा और सामाजिक समस्याओं को हल करने हेतु चर्चा एवं सकारात्मक कदम उठाना इस संगठन का उद्देश्य है ! G20 शिखर सम्मेलन हर साल सदस्य देशों के द्वारा अध्यक्षता कर आयोजित किया जाता है ! जिसमें सभी सदस्य देश एवं अतिथि देश भी शामिल होते है ! 1 दिसंबर 2022 से भारत G20 की अध्यक्षता करते हुए 30 नवंबर 2023 तक भारत G20 की अध्यक्षता करेगा ! 8th,9th और 10th सितंबर तीन दिनों का भारत द्वारा G20 शिखर सम्मेलन दिल्ली में आयोजित किया जा रहा है ! इस सम्मेलन में सभी सदस्य देश शामिल होंगे ! इस सम्मेलन में अतिथि के रूप में बांग्लादेश, ईजिप्ट,मॉरिशस,नीदरलैंड, नाइजीरिया, ओमान,सिंगापुर, स्पेन,संयुक्त अरब अमीरात ये सभी देश भी शामिल होंगे ! सूत्रों के अनुसार चीन की इस सम्मेलन में शामिल होने को लेकर सन्देहयात्मक स्थिति है बाकी सकारात्मक उम्मीद की आशा करते है ! इस शिखर सम्मेलन को भव्य एवं सुंदर बनाने हेतु दिल्ली को साफ और बहुत सुंदर बनाया गया है ! इस सम्मेलन का आयोजन एक राष्ट्रीय विशाल त्योहार के तौर पर किया जा रहा है !
भारतीय संस्कृति में अतिथि को देव् माना गया है ! इसको स्वीकार करते हुए भारत द्वारा सभी अतिथियों के लिए विशेष व्यस्था की गई है ! भारत की ये अध्यक्षता विश्व को भारत की पहचान के साथ -साथ मजबूती का भी परिचय देगा ! इस अध्यक्षता के द्वारा पूरा विश्व भारत के विचार को भारत के संस्कृति को भी भली भांति जान पायेगा ! आज का भारत नया भारत है ,मजबूत भारत है ,वसुधैव कुटुम्बकम की विचारधारा को मानने वाला भारत है !


